राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: नीमकाथाना में रास्ते, गली और चौराहे ने स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई धज्जियां - सीकर हिंदी समाचार

सीकर के नीमकाथाना में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां वार्ड नंबर- 21 में व्यापारियों के मोहल्ले में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से नालियों का पानी सड़क के मुख्य मार्ग पर जमा हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news
नीमकाथाना: रास्ते, गली और चोराहे ने स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई

By

Published : Jan 30, 2021, 10:22 AM IST

सीकर. केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को लेकर करोड़ों रुपए सरकार खर्च कर रही है. वहीं दूसरी ओर सीकर के नीमकाथाना में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां वार्ड नंबर- 21 में व्यापारियों के मोहल्ले में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से नालियों का पानी सड़क के मुख्य मार्ग जमा हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नीमकाथाना: रास्ते, गली और चोराहे ने स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई

लोगों का कहना है पानी निकासी नहीं होने पर घरों के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है. इसके साथ ही गंदे पानी से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होने का भी खतरा हो रहा है. लोगों का कहना है कि कई बार समस्या के समाधान को लेकर जनप्रतिनिधियों और पालिका के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. लेकिन, आज भी कोई समाधान नहीं हुआ है. इसको लेकर वार्डवासियों ने विरोध भी जाहिर किया.

यह भी पढ़ें:CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं वार्ड नंबर- 21 व्यापारियों का मोहल्ला वार्ड वासियों ने पानी की निकासी की समस्याओं को लेकर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेंगोतिया को कई वार्ड वासियों ने समस्या से अवगत करवाया और समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष महेश मेंगोतिया ने जल्द समाधान करवाने का भरोसा दिलाया है.

वार्ड के लोगों का कहना है कि पानी की निकासी नहीं होने से मुख्य सड़क पर पानी भर गया जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही गंदे पानी से कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details