सीकर. जिले के नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी ने नगर पालिका सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए.
विधायक सुरेश मोदी ने लॉकडाउन एवं कोविड केयर सेंटर को लेकर अब तक हुई प्रगति के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही विधायक सुरेश मोदी ने लोगों से मृत्यु बैठकें नहीं करने करने की अपील की. जिससे कि कोरोना संक्रमण रोका जा सके. साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सख्ती से कदम उठाने के निर्देश दिए.