राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने राजस्थान विधानसभा में उठाए कई मुद्दे - टोल बूथ परिवर्तन करने की मांग

नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में कई मुद्दे उठाए हैं. इसमें मुख्य सड़कों की मरम्मत करवाना, चला टोल बूथ को हटाकर गुहाला में स्थापित करना और फाटक नंबर 76 पर अंडरपास बनाने की मांग के मुद्दे शामिल हैं

Neemkathana news, MLA Suresh Modi, Rajasthan Legislative Assembly
नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने राजस्थान विधानसभा में उठाए कई मुद्दे

By

Published : Mar 18, 2021, 10:45 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).राजस्थान विधानसभा में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने नीमकाथाना क्षेत्र के लिए चला की ढाणी से मंगराला, गुहाला से झाकड़ा चैकड़ी रोड तक, राजपुरा से हसामपुर वाया महता नगर, नारायणपुरा, डोकन से जिलो वाया भीतरो काला कोटा, छाजा की नांगल से बोपिया, भगेगा से हरजनपुरा, हरजनपुरा से ढाणी डेहरा वाली, मावण्डा खुर्द से ढाणी खरबासा, भूदोली से भगेगा, बिहारीपुर से बाबा गंगाराम देव स्थान, बिहारीपुर से गांवली निजामपुर रोड़ तक वाया तुलाराम आरामशीन, बगड़ावा से रामसिंह की ढाणी, मीणा की नांगल से हरियाणा बोर्डर, ठिकरिया से चैाकड़ी, ठिकरिया से लाम्बी की ढाणी, गणेश्वर से झिराणा, दलपतपुरा बाईपास और दलपतपुरा से हरियाणा बोर्डर तक नई सड़कों तथा क्षतिग्रस्त सड़कों को मरम्मत कराने की मांग सदन के समक्ष रखी है.

नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने राजस्थान विधानसभा में उठाए कई मुद्दे

उन्होंने विधानसभा में कहा कि स्टेट हाईवे 13 पर कोटपूतली कुचमन स्टेट हाईवे 37 बी पर चला टोल लगा हुआ है, जो की गलत है. इसे नीमकाथाना रोड से हटाकर गुहाला में किया जाए. नीमकाथाना क्षेत्र में 76 नंम्बर के फाटक पर एक आरओबी बना हुआ है, जो दोनों तरफ से निकलना चाहिए था, जिसे एक तरफ ही उतारा गया है, इससे आधी से ज्यादा जनता इतनी परेशान है, जिनको 1 किमी से ज्यादा का चक्कर लगाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-चित्तौड़गढ़: जलदोहन का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निजि कंपनी के पानी टैंकरों को रोका

विधायक मोदी में आरओबी को दूसरी तरफ भी उतारने की मांग को सदन में रखा है. इसी तरफ अंडरपास को भी बनवाने और शीघ्र बनाने की मांग सदन में की है. नीमकाथाना क्षेत्र में तीन तरफ से सड़क बनी हुई है. इसी तरफ एक माहवा से मांकडी तक सड़क बन जाए, जो नीमकाथाना में एक रिंग रोड बन जाएगी, जिससे बाहर से आने जाने वाले लोग बाहर से ही निकल जाए और शहर में ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक भी नहीं लग पाएगा और नई सड़क बनाने का सदन में मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details