राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज, परिवहन विभाग ने की ये अपील - National Road Safety Month

सीकर के फतेहपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया. इस दौरान वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाइश की गई. ऐसा नहीं करने पर चालान भी काटा जाएगा.

National Road Safety Month in Sikar, Sikar News
फतेहपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज

By

Published : Jan 19, 2021, 10:40 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कस्बे में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया. इस दौरान छतरियां बस स्टैण्ड पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाइश किया गया.

परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर किरण कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पहले वाहन चालकों को समझाइश की जाएगी. परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस पूरे माह सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को सचेत रहने के लिए जागरूक करेगी तथा वाहन रैली का भी आयोजन किया जाएगा.

ट्रैफिक इंजार्च बिरजू सिंह ने कहा कि सड़क पर आने-जाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, ताकि हादसे न हो और लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके. सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना है. इस दौरान पूरे माह में विभाग के निर्देशानुसार आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

पढ़ें-झुंझुनू: कृषि आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारी किसान नहीं, आढ़तिये हैं- स्वामी सुमेधानंद

सीट बेल्ट नहीं लगाना, शराब पीकर वाहन चलाना, बाइक चालक का हेलमेट नहीं पहनना और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, परिवहन विभाग की ओर से जारी किये गये सड़क सुरक्षा के पोस्टर बस स्टैण्ड पर लगाये गये और आने-जाने वाले लोगों को वितरित किये गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details