राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत, रोलबॉल नेशनल में कांस्य पदक जीतकर लौटी हैं प्रियांशी - dantaramgarh sikar latest news

सीकर की रहने वाली प्रियांशी शेरावत हाल ही में रोलबॉल में नेशनल खेलकर वापस अपने गांव लौटी हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है. गांव वापस लौटने पर जिले में उनका भव्य स्वागत किया गया.

sikar latest news, प्रियांशी शेरावत रोलबॉल नेशनल प्लेयर, दांतारामगढ़ सीकर खबर, सीकर ताजा हिंदी खबर, dantaramgarh sikar latest news, priyanshi sherawat sikar
प्रियांशी शेरावत का हुआ जोरदार स्वागत

By

Published : Jan 5, 2020, 2:38 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).खाटूश्यामजी की निवासी प्रियांशी शेरावत के रोलबॉल में नेशनल खेलकर कस्बे में वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत में लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया.

प्रियांशी शेरावत का हुआ जोरदार स्वागत

खिलाड़ी प्रियांशी और उनके पिता छोटूराम शेरावत का नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया. इस अवसर पर खेल प्रेमियों ने पुष्पवर्षा के साथ जुलूस को गाजे-बाजे के साथ श्याम मंदिर लेकर पहुंचे. जहां प्रियांशी ने भगवान के दर्शन कर खुशहाली की कामना की.

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने 5 चिकित्सकों को लगाया जेके लोन अस्पताल में, अब एचओडी भी बदलेंगे

गौरतलब है कि प्रियांशी महिला स्कूल की तरफ से गोवाहाटी में आयोजित रोलबॉल नेशनल प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details