खंडेला (सीकर).मुंसिफ कोर्ट खोलने लेकर जिला न्यायधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता खंडेला दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल भवन और उदयपुरवाटी रोड स्थित सरकारी विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया. मुंसिफ कोर्ट 9 दिसम्बर से पंचायत समिति के गेस्ट हाउस में शुरू होगा. बताया जा रहा है कि जब तक मुंसिफ कोर्ट के लिए भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता है, तब तक मुंसिफ कोर्ट पंचायत समिति के गेस्ट हाउस में चलाया जाएगा. इसको लेकर जिला न्यायाधीश ने भवन की व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.
साथ ही उन्होंने मुंसिफ कोर्ट के लिए स्थाई भवन के लिए तहसील परिसर में स्थित जगह का भी निरीक्षण किया है. खंडेला में मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग वकील काफी लंबे समय से कर रहे थे, जिसको लेकर वकीलों ने अनेकों बार ज्ञापन भी सौंपे थे. अब वकीलों कि मांग पूरी होने वाली है. वकील सुभाष नेहरा ने बताया मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी.