श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड-16 में शुक्रवार को नगर पालिका ने बिना स्वीकृति और बिना भू-रूपांतरण के आवासीय भूखण्ड में चल रही दुकान को सीज कर दिया. नगर पालिका की इस कार्रवाई के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रजत जैन, जेईएन लोकेश निठारवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक शर्मिला मीणा, शशिकांत शर्मा और चौकी प्रभारी रामगोपाल यादव पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे थे.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रजत जैन ने बताया कि वार्ड-16 के रहने वाले सुशील कुमार तिवाड़ी ने आवासीय भूखंड पर नगर पालिका की बिना स्वीकृति के व्यावसायिक गतिविधि संचालित कर रखी थी. इसलिए दुकान को सीज कर दिया गया.
पढ़ें:खाद्य सुरक्षा कानून की पालना नहीं होने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
ईओ रजत जैन ने बताया कि आवासीय भूखंड पर नगर पालिका की बिना स्वीकृति के व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने की शिकायत काफी समय से मिल रही थी. इसके बाद सुशील कुमार तिवाड़ी को 9 जून को नोटिस जारी किया गया था. इसका इन्होंने 11 जून को जवाब दिया, जो कि संतोषप्रद नहीं था. ऐसे में नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए आगामी आदेशों तक दुकान सीज कर दी है.
सीकर के श्रीमाधोपुर में कार्रवाई करने पहुंचे नगर पालिका के अधिकारी वहीं, दुकानदार ने भी अपनी परेशानी बताई. उसका कहना है कि गरीबी के चलते इसी दुकान से गुजारा कर रहे थे. कस्बे में अधिकतर लोगों ने घरों के बाहर दुकान बनाया है. उससे हुई आमदनी से ही सभी अपना परिवार पाल रहे हैं. उसका कहना है कि इलाके में सिर्फ उसके खिलाफ ही क्यों कार्रवाई की गई है.