राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः नगर पालिका ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण, बिना स्वीकृति के बनाई जा रही थी इमारत - Khandela municipality administration action

सीकर के खण्डेला नगर पालिका ने कस्बे में अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पालिका प्रशासन ने सोमवार को कस्बे में 2 अवैध निर्माण और एक अतिक्रमण को मुक्त करवाया. पालिका ने यह कार्रवाई नोटिस की तय सीमा के बाद भी अतिक्रमण और अवैध निर्माण नहीं हटाने पर की है.

खण्डेला अवैध निर्माण न्यूज, Khandela Illegal Construction News

By

Published : Nov 4, 2019, 7:07 PM IST

खण्डेला (सीकर).जिले के खण्डेला नगर पालिका ने कस्बे में धड़ल्ले से अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि पालिका प्रशासन सोमवार को हरकत में आया और जैन मोहल्ले में निर्माणाधीन एक इमारत को ध्वस्त किया. वहीं, इससे पहले पालिका ने निर्माणाधीन इमारत के मालिक को नोटिस देकर निर्माण कार्य रुकवाया था.

नगर पालिका ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण

जानकारी के अनुसार इमारत के मालिक रामगोपाल शर्मा की ओर से निर्माण स्वीकृति नहीं चाहने और फाइल निरस्त किए जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने के बाद पालिका के दस्ते ने रविवार को कार्रवाई की. वहीं, इसके साथ ही पालिका दस्ते ने वार्ड नंबर-19 में स्थित काला दरवाजा के पास सार्वजनिक चौक में भी कार्रवाई कर चौक को अतिक्रमण मुक्त करवाया.

पढ़ें- शल्य चिकित्सा कैंप में जनता के सामने चिकित्सा मंत्री ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां, चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान देश में हुआ अव्वल

अधिशाषी अधिकारी सुरेश चौहान ने बताया की कस्बे में 2 अवैध निर्माण और एक अतिक्रमण की शिकायत मिली थी. जिस पर सभी को नोटिस जारी किए गए थे. उन्होंने बताया कि नोटिस की तय सीमा के बाद भी अतिक्रमण और अवैध निर्माण नहीं हटाने पर पालिका दस्ते ने कार्रवाई की है. वहीं, कार्रवाई के दौरान कार्यवाहक तहसीलदार, पालिका ईओ सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details