खण्डेला (सीकर). जिले के खंडेला में नगर पालिका और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बीच अजीब लड़ाई देखने को मिली है. शुक्रवार को निगम के आला अधिकारी जब कार्यालय पहुंचे तो सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के सामने कचरे के ढेर को देखकर दंग रह गए. इसके बाद सहायक अभियंता ने जब पालिका को इस संबंध में अवगत करवाया तो पालिका कर्मियों का तर्क भी अजीब ही मिला.
पालिका कर्मियों ने निगम कार्यालय के सामने लगे कचरे के ढेरों के पीछे की मुख्य वजह कचरा परिवहन की गाड़ी खराब होना बताई. जबकि पड़ताल में इस अजीब लड़ाई के पीछे की वजह कुछ और ही सामने आई है.