सीकर. जिले नीमकाथाना में बुधवार को कपिल अस्पताल में एमआरएस की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में विधायक सुरेश मोदी, संयुक्त निदेशक डॉ. खेल शंकर भारद्वाज, अतिरिक्त निदेशक डॉ. युवराज सिंह, अस्पताल के पीएमओ डॉ. जी एस तंवर सहित सदस्य मौजूद रहे.
कपिल अस्पताल में एमआरएस मीटिंग का हुआ आयोजन बता दें कि एमआरएस की मीटिंग में अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की रूपरेखा बनाई गई. इस दौरान अस्पताल में चल रहे सीकर सहकारी होलसेल उपभोक्ता भंडार को बंद करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही क्रय विक्रय सहकारी समिति को किराया जमा कराने के लिए नोटिस दिया जाएगा. एक माह में किराया जमा नहीं हुआ तो उसको भी हटा दिया जाएगा.
पढ़ें:उपचुनाव में नामांकन के बाद अब राजस्थान कांग्रेस की 'तिकड़ी' असम और केरल के दौरे पर, डोटासरा को खास बुलावा
अस्पताल में बंद में बढ़ते आउटडोर को देखते हुए तीन नए गार्ड की भर्ती करने का निर्णय लिया गया. साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर, पंखे खरीदने और एक परिजनों का निशुल्क पास बनाने और एक से ज्यादा होने पर 10 रुपए का पास बनाने पर भी चर्चा की गई. इससे पहले संयुक्त निदेशक ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सीकर : नीमकाथाना में कृषि महाविद्यालय की घोषणा के बाद विधायक सुरेश मोदी का स्वागत..
जिले के नीमकाथाना के प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय की घोषणा के बाद विधायक सुरेश मोदी का ग्रामीणों ने स्वागत किया. जिले के नीमकाथाना मे राजस्थान के बजट में प्रीतम पूरी कृषि महाविद्यालय खोलने पर ग्रामीणों ने विधायक सुरेश मोदी का स्वागत किया. इसके साथ ही घोड़ी पर बैठा कर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जुलूस निकाला गया.