राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद को श्रद्धांजलि देने सीकर पहुंचे बीजेपी सांसद सुमेधानंद, बोले- परिवार के लिए विशेष पैकेज का करेंगे प्रयास - Shaheed Deepchand Verma

सीकर के बावड़ी गांव के दीपचंद वर्मा बुधवार को जम्मू कश्मीर के सोपोर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. जिन्हें श्रद्धांजलि देने और परिवार से मिलने पहुंचे सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि शहीद के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है. उन्हें विशेष पैकेज दिलाने की कोशिश की जाएगी.

Special package to the martyr, Shaheed Deepchand Verma
शहीद को श्रद्धांजलि देने सीकर पहुंचे बीजेपी सांसद

By

Published : Jul 2, 2020, 7:12 PM IST

सीकर. जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीकर के बावड़ी गांव के दीपचंद वर्मा को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार से मिलने के लिए सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती पहुंचे. इस दौरान सांसद ने कहा कि शहीद के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और उन्हें विशेष पैकेज दिलाने की कोशिश करेंगे.

शहीद को श्रद्धांजलि देने सीकर पहुंचे बीजेपी सांसद

सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे सीकर का लाल देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह की जानकारी मिली है उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि शहीद के परिवार की स्थिति बहुत खराब है और पूरा परिवार उन्हीं पर निर्भर था.

पढ़ें-जुड़वा बच्चों के जन्मदिन पर घर आने वाले थे शहीद दीपचंद ...लेकिन किस्मत को कुछ और ही था मंजूर

उन्होंने कहा कि शहीद कोटे के लिए पहले से पैकेज निर्धारित है, लेकिन वे केंद्रीय गृह मंत्रालय में बातचीत करेंगे और कोशिश करेंगे कि शहीद कोटे के अलावा और भी कई तरह के लाभ उन्हें मिल सके. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि शहीद दीपचंद वर्मा ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है और आज पूरा देश उन पर गर्व कर रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के युवा उनसे प्रेरणा लेंगे और सेना में जाने का जज्बा दिखाएंगे.

क्या हुआ था जम्मू-कश्मीरे के सोपोर में...

सीकरजिले की खंडेला विधानसभा के बावड़ी गांव निवासी CRPF जवान दीपचंद वर्मा बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. सोपोर के मॉडल टाउन में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी आतंकियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी, जिसमें तीन जवान और दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 39 वर्षीय शहीद दीपचंद वर्मा 179 बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details