फतेहपुर (सीकर). कई बार विवादित बयान दे चुके झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ कोरोना जैसी महामारी में भी अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहे हैं. अब सांसद ने कहा है कि भाजपा के कर्ताकर्ता ही देश भक्त है अन्य पार्टियों के कार्यकर्त्ता नहीं हैं.
बता दें कि बुधवार को वो फतेहपुर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे. बैठक में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.
सांसद ने कहा कि भाजपा देश भक्त पार्टी है, सिर्फ भाजपा के ही कार्यकर्त्ता नजर आ रहे है बाकी पार्टियों के कार्यकर्ता कही नजर आएं क्या? भाजपा के कार्यकर्त्ता देश भक्त है, इसलिए नजर आ रहे है और हर मोर्चे पर काम कर रहे हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो देश के हालात बहुत खराब होते. इस महामारी में भी उन्होंने शानदार काम किया है. मोदी का डंका देश और दुनिया ने माना है. 45 दिन के लॉकडाउन में पहली बार फतेहपुर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी जी के निर्देश पर लॉकडाउन की पालना कर रहे थे. फोन पर अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहा हूं.