सीकर. जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने जिले के मोस्ट वांटेड और 20 हजार के ईनामी बदमाश मनीष जाट उर्फ बचिया को नीम का थाना क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले ढाई साल से फरार चल रहा था. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि आरोपी आनंदपाल का साथी और खास गुर्गा रहा है. इनामी बदमाश मनीष उर्फ बछिया पिछले साल से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है और वह आनंदपाल का सबसे विश्वस्त था.
आरोपी मनीष जाट बचपन से अपराध करता रहा है जिसके लिए उसका तीन बार बाल न्यायालय में चालान पेश हो चुका है. आरोपी तीन बार वहां से फरार हो गया था. पिछले ढाई साल से आरोपी फरार था और उसके खिलाफ कई थानों में वारंट लंबित थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने फरारी के दौरान 100 से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है.