राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना में मातमी माहौल के बीच ठंडे किए ताजिए

सीकर के नीमकाथाना में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम मनाया. इस दौरान शहर की कर्बला में मातमी माहौल में ताजिए ठंडे किए गए.

Tajia in Sikar, सीकर न्यूज

By

Published : Sep 10, 2019, 7:21 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम मनाया. इस दौरान शहर की कर्बला में मातमी माहौल में ताजिए ठंडे किए गए. सोमवार रात ताजिए बाहर निकले और बड़ी संख्या में लोगों ने जियारत की. इस दौरान शहर के छावनी इलाके में खासी चहल-पहल रही.

पढ़ें- बकरी चराने गए दो भाइयों की नाड़ी में डूबने से मौत

बीती रात इमामबाड़ा से ताजिया बाहर निकाले गए. रात भर मुस्लिम युवकों और अकीदत मंदो ने ढोल-ताशों की धुन पर करतब दिखाए. पूर्व पालिका अध्यक्ष केशवदेव मोदी के निवास पर अकीदतमंदो के लिए प्रोग्राम रखा गया. यहां उनके लिए मिठाई और शरबत का इंतजाम किया गया.

नीमकाथाना में मातमी माहौल के बीच ठंडे किए ताजिए

साथ ही विधायक सुरेश मोदी के निवास पर भी अकीदतमंदो के लिए कार्यक्रम हुआ. मंगलवार शाम 5:00 बजे सब जेल के पास स्थित इमामबाड़ा से ताजिया मातमी धुनों के साथ कर्बला के लिए रवाना हुआ. ढोल-ताशों पर मातमी धुनों के साथ युवकों ने करतब दिखाए. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. ताजिए देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details