राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MLA Virendra Singh controversial statement : 'अजीब संयोग है चुनाव आनेवाले हैं CDS बिपिन रावत शहीद हो गए' - CDS बिपिन रावत

कून्नर हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत के निधन को लेकर दांतारामगढ़ विधायक ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फौजी राजनीतिक षड्यंत्र के फायदे के लिए शहीद होता है तो मन में टीस होती है.

CDS Bipin Rawat, MLA Virendra Singh
कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह

By

Published : Dec 16, 2021, 9:41 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 6:42 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह (Congress MLA Virendra Singh) ने (Coonoor Helicopter Crash) सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फौजी राजनीतिक षड्यंत्र के फायदे के लिए शहीद होता है तो मन में टीस होती है. दांतारामगढ़ विधायक धीरजपुरा गांव में शहीद की मूर्ति अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अजीब संयोग है कि चुनाव के पहले सैनिकों पर हमले हुए हैं.

उन्होंने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप (MLA Virendra Singh accused Modi Government) लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने नोटबंदी की. मोदी ने कहा कि 100 दिन का समय दो, काला धन वापस लाएंगे. ये मामला भी फ्लॉप रहा. उसके बाद अजीब संयोग हुआ और पुलवामा हमले (Pulwama attack) में जवान शहीद हो गए. उसके बाद राष्ट्र भक्ति की भावना लोगों में जगी. जिसके बाद सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई.

कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह का विवादित बयान

यह भी पढ़ें.MLA Ganesh Ghogra Strike : बिजली निगम अधीक्षण अभियंता ऑफिस के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक...

बिहार चुनाव से पहले भी जवान शहीद हुए

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले बिहार रेजीमेंट के जवान शहीद हुए. चाइना के जवान का हमारे जवान से कद छोटा होता है. फिर भी उन्होंने जवानों को धक्का देकर गिरा दिया.

शहादत मिले तो अच्छे कर्म के लिए मिले

विधायक ने कहा कि हमारी भूमि को शहादत मिले तो अच्छे कर्म के लिए मिले. राजनीतिक षड्यंत्र के लिए नहीं मिले. उन्होंने कहा कि यहां फौजी भाई शहादत से नहीं डरता. जब भी शहादत हो दुश्मन से लड़ते हुए सीने पर गोली खाकर शहीद हो तो गर्व होता है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details