सीकर. जिले के नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी ने कपिल अस्पताल में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के हाल जाना.
नीमकाथाना में गुरुवार को विधायक सुरेश मोदी कपिल अस्पताल में बने कोविड सेंटर में पहुंचे तो मरीजों के लिए की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से बात कर हाल भी जाना.
पढ़ें:अलवर में 300 बेड का ESIC मेडिकल कॉलेज शुरू, केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने किया निरीक्षण
नीमकाथाना कपिल अस्पताल में कोविड सेंटर खोलने के बाद पहली बार विधायक सुरेश मोदी ने सेंटर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विधायक मोदी ने कोविड सेंटर की व्यवस्थाओ पर संतोष जाहिर किया वहीं दूसरी ओर अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि कपिल अस्पताल में बने कोविड सेंटर में सभी प्रकार की सुविधाएं हैं. फिलहाल अस्पताल में 43 मरीज भर्ती हैं. कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले, इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, अस्पताल के पीएमओ और पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, नगर पालिका सूर्यकांत शर्मा, कोविड-प्रभारी एसआर दायमा आदि थे.
कनवास में प्रशासन सख्त, नियमों के उल्लघंन पर 1 हजार का चालान
कनवास उपखण्ड प्रशासन द्वारा वर्तमान में कोविड-19 की रोकथाम व राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए क्षेत्र के गांवों का भ्रमण किया जा रहा है. कनवास एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा द्वारा कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्व सख्त कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि पीएचसी प्रभारी अल्ताफ हुसैन द्वारा ग्राम पालाहेडा में शिवशंकर धाकड़ द्वारा होम आईशोलेसन का उल्लघंन करने की जानकारी मिली जिस पर उन्होंने तहसीलदार शर्मा को गांव में जाकर निगरानी करने व उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर तहसीलदार ने ग्राम पालाहेडा का पुलिस के साथ भ्रमण किया और गांव में जाकर डोर-टू-डोर सर्वे का निरीक्षण किया. शिवशंकर धाकड द्वारा होम आईसोलेशन का उल्लंघन करने पर 1000 रुपये का जुर्माना गलाया. साथ ही आस पडोस वालों को होम आईसोलेशन का उल्लघंन करता हुआ पाए जाने पर इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को देने हिदायत दी.
गाइडलाइन की अवहेलना पर किराना स्टोर सीज
कनवास कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर एक किराना स्टोर को प्रशासन ने सीज किया है. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आगामी 24 मई तक रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया जिसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार पूर्ण तरीके से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इस दौरान बाजार में प्रशासन की ओर से गोपनीय वीडियोग्राफी करवाई गई, जिसमें जय मातादी किराना स्टोर खुला पाया गया. इसपर दुकान को सीज कर दिया गया.