नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना क्षेत्र के जीलो के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण गुरुवार को विधायक सुरेश मोदी ने किया. इस लोकार्पण कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे.
इस मौके पर विधायक मोदी ने कहा कि अगले सप्ताह से सीएचसी में डिजिटल एक्स-रे व ईसीजी जांच शुरू होगी. डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए भी कार्रवाई चल रही है. मोदी ने सीएससी के डॉक्टरों से भी मानव सेवा में सहयोग का आह्वान किया. ग्रामीणों की मांग पर मोदी ने कहा कि मावंडा से जीलो होते हुए डाबला तक सड़क निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है. इस पर शीघ्र ही काम प्रारंभ करवाया जाएगा. पेयजल स्कीम के लिए जिलों में ₹46 लाख की लागत से पाइप लाइन डालने के कार्य को मंजूरी दी गई है.
नीमकाथाना नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक दीवा ने सीएचसी में चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की. इस मौके पर सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी, उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, बीसीएमओ डॉ मुकेश डिग्रवाल, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, महावीर गुर्जर, बसंत कुमार यादव, छाजू राम गुर्जर आदि लोग शामिल हुए.