राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने तुड़वाया आंदोलनकारियों का अनशन, सीएम से बात करने का दिया आश्वासन

सीकर जिले में सवर्ण आरक्षण के कानूनी प्रावधानों को लेकर 5 अक्टूबर से ही जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आंदोलनकारी अनशन कर रहे थे. जिसे आज शुक्रवार को सीकर पहुंचे विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने उनसे बातचीत कर अनशन को समाप्त करवाया. विधायक ने आंदोलनकारियों को मांगों को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन भी दिया.

MLA Rajendra Gudha, Agitator strike, सवर्ण आरक्षण

By

Published : Oct 11, 2019, 3:27 PM IST

सीकर.जिले में सवर्ण आरक्षण की कानूनी प्रावधानों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर राजपूत छात्रावास के सामने पिछले 7 दिन से चल रहे आंदोलनकारियों के अनशन शुक्रवार दोपहर सीकर पहुंचे विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बातचीत कर समाप्त करवाया.

विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने समाप्त करवाया आंदोलनकारियों का अनशन

राजपूत छात्रावास के बाहर 5 अक्टूबर से ही सवर्ण आरक्षण की कानूनी प्रावधानों को लेकर अनशन चल रहा था. शुक्रवार को विधायक राजेंद्र गुढ़ा यहां पहुंचे. उन्होंने अनशनकारियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर है और साथ ही मुख्यमंत्री से भी उनकी बात हुई है.

पढ़ें- रामलीला में भगवान श्रीराम का किया राजतिलक

उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी तय किया है और इसके बाद अनशनकारियों ने अपना अनशन समाप्त किया. इसके बाद गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें बातचीत के लिए यहां भेजा है और सकारात्मक बातचीत भी हुई है. उन्होंने कहा कि सवर्ण आरक्षण को गुजरात पैटर्न पर लागू करने पर विचार चल रहा है और इसको लेकर सरकार भी गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details