राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : बदमाशों ने बाइक सवार को गोली मारकर लूटे डेढ़ लाख रुपए - सीकर न्यूज

सीकर के फतेहपुर में लुटेरों ने बाइक सवार को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. इस वारदात में बाइक सवार घायल हो गया. जिसके गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है.

miscreants shot bike rider in Sikar
फतेहपुर में लुटेरों ने लुटे 1.5 लाख

By

Published : Jul 26, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 5:55 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद है. इस सप्ताह में तीन फायरिंग की वारदात के बाद सीकर जिले में दहशत का माहौल है. सोमवार को फतेहपुर सदर थाना इलाके के उदनसर के पास बाइक सवार लुटेरों ने बाइक पर जा रहे दो जनों पर फायरिंग कर दी. जिसमें हारून नाम का युवक घायल हो गया. बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घायल हारून को फतेहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सीकर रेफर कर दिया गया है.

फतेहपुर में लुटेरों ने लूटे 1.5 लाख

हारून और उसका साथी पैसे लेकर अपने गांव बेसवा जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पीछे से पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरों आए. जिन्होंने उदनसर गांव के पास हारून को गोली मार दी. गोली लगने से बाइक पास ही के खेत में घुस गई और एक पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. लुटेरों ने बाइक में लाल रंग के थैले को छीनकर वापस फतेहपुर की ओर आ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी करवा दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण और पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मौके से सबूत जुटाए. सड़क पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गये. जिसमें काले रंग की पल्सर पर तीन व्यक्ति बैठे नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें.यूपी की हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष के सुरक्षाकर्मी से भिवाड़ी में लूट, कार्बाइन छीनकर भागे बदमाश

बता दें कि इसी सप्ताह एक हेड कांस्टेबल को गोली मारकर लुटेरे थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ की कार लूटकर फरार हो गए थे. वहीं रविवार को जमीनी विवाद के चलते चैनपुरा में फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया था और वहीं सोमवार को फतेहपुर के उदनसर के पास फिर यह फायरिंग की वारदात हो गई.

Last Updated : Jul 26, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details