राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माइनस 3 डिग्री तापमान में जम गया सीकर, वीडियो में देखें बर्फ ही बर्फ

सीकर में तापमान लगातार गिर रहा है. शुक्रवार को जिले में माइनस 3 डिग्री तापमान दर्ज किया. तापमान गिरने से खेतों में बर्फ जमी नजर आई. जिससे फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

सीकर न्यूज, सीकर में गिरी बर्फ, sikar weather news, sikar news
सीकर के खेतों में जम गई बर्फ

By

Published : Dec 27, 2019, 10:49 AM IST

सीकर.जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है. सीकर में लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस में रहने की वजह से खेतों में बर्फ जम गई. अगले कुछ दिन तक जिले में सर्दी का कहर इसी तरह जारी रह सकता है.

सीकर में खेतों में जमा बर्फ

जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार सुबह भी तापमान -3 डिग्री था. तापमान में गिरावट होने से इलाके में जगह-जगह खेतों में बर्फ जमी नजर आई. उधर, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन लगातार इसी तरह से सर्दी का असर जारी रह सकता है. खेतों में बर्फ जमने की वजह से अब फसलों को नुकसान होने की आशंका है. लगातार बर्फ जमने से फसलें खराब हो सकती हैं.

यह भी पढे़. राजस्थान में सर्दी का सितम, सीकर में पारा माइनस 3 डिग्री

इसके अलावा छोटे पौधों पर भी इसका ज्यादा असर पड़ेगा. वहीं प्रशासन ने भी सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि, स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के चलते बच्चों को फिलहाल स्कूल नहीं जाना पड़ रहा है. इस वजह से उन्हें सर्दी से राहत मिली हुई है.

जयपुर में तापमान में लगातार गिरावट, ठंड बढ़ी

जयपुर के रेनवाल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा. दूसरे दिन भी तापमान में लगातार भारी गिरावट दर्ज की गई. जोबनेर की कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय की वेधशाला में पारा माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया.

जयपुर में भी सर्दी का सितम

बता दें, कि कड़कड़ाती सर्दी से जनजीवन काफी प्रभवित हुआ और लोग ठिठुरते नजर आए. वहीं पाला गिरने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. सुबह खेतों में फसलों और गाड़ियों पर बर्फ की परत जमा नजर आई. ठंड से लोग देर तक घरों में दुबके रहे. सर्दी के चलते बाजार भी सूने-सूने नजर आ रहे हैं. वहीं लोग जगह-जगह ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details