करौली. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश चंद्र मीणा इन दिनों करौली दौरे पर हैं. इसी बीच वो शनिवार को मंडरायल क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने इलाके के विकास कार्यों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
मंत्री रमेश मीणा ने विकास कार्यों का लिया जायजा मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि, मंडरायल क्षेत्र मे शैली वाले हनुमानजी का मंदिर है. ये मंदिर इस एरिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. सभी जनप्रतिनिधि और इलाके के लोगों की यहां पर काफी मान्यता है. सभी इस मंदिर का निर्माण कार्य कराना चाहते हैं. इस बारे में आज यहां पर चर्चा की गई है. सभी के सहयोग से 70 बाई 70 का एक नया मंदिर बनवाने का प्रयास है. इस पर चर्चा की गई है और साथ ही नाप करवाई गई है. बारिश का समय आने वाला है तो, इस मंदिर में पेड़ पौधे भी लगवाए जाएंगे.
मंत्री रमेश मीणा ने विकास कार्यों का लिया जायजा मंत्री ने कहा कि, इस दौरान जहां पर इलाके के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद है. इनसे इलाके के विकास कार्य को लेकर चर्चा की गई है. सड़क, पानी, बिजली और इलाके में बनने वाले किस्तूरबा गांधी विद्यालय की जमीन के बारे में भी चर्चा की गई. इसके अलावा इलाके में डेवलप होने वाली नई चीजों, तहसील और विकास कार्यो के मुद्दों पर अधिकारियों से समीक्षा की गई है.
पढ़ेंःबीकानेर : आमने-सामने टक्कर के बाद ट्रक और डंपर में लगी आग, दोनों के चालक जिंदा जले
इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से इलाके की समस्याओं को सुना. साथ ही कहा कि, कलेक्टर के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत के कार्यों और विकास कार्यों को लेकर उनसे समीक्षा की जाएगी. वहीं, विभिन्न विभागों की जो समस्याएं मिली है. उन समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार से उनका निराकरण कराया जाएगा. इस मौके पर एसडीएम हेमराज गुर्जर और तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा सहित इलाके के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.