सीकर. बाबा श्याम का मुख्य मेला एकादशी को भरता है और इस वजह से इस दिन दर्शन का विशेष महत्व माना जाता है. खाटू मेले में हालांकि 10 दिन तक श्रद्धालु खाटू आते हैं और बाबा को धोक लगाते हैं. लेकिन इस बार पिछले कुछ दिनों में भीड़ कम रही है. प्रशासन की मानें तो बुधवार और गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू पहुंचेंगे.
अब तक खाली पड़े मंदिर के चारों तरफ के जिगजैग धीरे-धीरे भरने लगे हैं. इसके साथ-साथ खाटू की होटल और धर्मशालाएं भी अब भरने लगी हैं. वहीं मंगलवार को मेले में 5 हजार गाड़ियां पहुंची थीं, जबकि बुधवार को और ज्यादा गाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी.