राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Extortion Case in Sikar: सीकर के अनाज मंडी में व्यापारी से मारपीट, फिरौती मांगने का आरोप, एक गिरफ्तार - Merchant assaulted in Sikar grain market

सीकर में फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. बदमाश ने बलबीर बानूड़ा गैंग के नाम पर व्यापारी को धमकी दी थी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Merchant assaulted in Sikar) है.

Extortion Case in Sikar
Extortion Case in Sikar

By

Published : Mar 19, 2023, 9:47 PM IST

सीकर के अनाज मंडी में व्यापारी से मारपीट.

सीकर. जिले के अनाज मंडी में मारपीट का मामला सामने आया है. विवाद के बाद पुलिस ने पवन बानूड़ा नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में फ्रूट व्यापारी ने एक व्यक्ति पर फिरौती मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. व्यापारी ने बताया कि आरोपी तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर आए थे. जिन्होंने 10 दिन पहले पहले 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी.

व्यापारी ने बताया कि बदमाश धमकी देकर चले गए थे. इसके बाद रविवार को वो और उसके कुछ साथी एक ब्लड डोनेशन कैंप से होकर दुकान पर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में चार-पांच गाड़ियों में सवार होकर बदमाश उसकी दुकान पर आए और फायरिंग करने लगे. ऐसे में वह किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई. बाद में बदमाशों ने दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर से अगवा व्यापारी को पुलिस ने धौलपुर से दस्तयाब किया, बदमाशों ने पहाड़ों के बीच बंधक बनाकर रखा...30 लाख मांगी थी फिरौती

घटना के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. वहीं, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही उक्त मामले में पुलिस ने पवन बानूड़ा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दुकानदार को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी लेनदेन का लग रहा है. बताया जा रहा है कि फिरौती बलबीर बानूड़ा गैंग के नाम पर मांगी गई थी. वहीं, घटना की सूचना के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी के बयान व मौके से बरामद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल उक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details