फतेहपुर (सीकर). उपखण्ड के भगासरां गांव में जोहड़ों और मुख्य रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण से ग्रामीण कई सालों से परेशान है. जोहड़े और रास्तों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी शीलावती मीणा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि समस्त जोहड़ों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. इससे पशुओं के चरने के लिए भी स्थान नहीं है. इसके अलावा रास्तों पर अतिक्रमण होने से आवागमन में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से 2 साल पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे लोग खासे नाराज हैं.