राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: भगासरां गांव में जोहड़ों और रास्तों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन - अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन

सीकर के फतेहपुर के भगासरां गांव में जोहड़ों और मुख्य रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने 7 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर रास्ता जाम करने की चेतावनी भी दी है.

Memorandum to the SDM, अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
सीकर के भगासरां गांव में जोहड़ों और रास्तों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया

By

Published : Jan 27, 2020, 8:00 PM IST

फतेहपुर (सीकर). उपखण्ड के भगासरां गांव में जोहड़ों और मुख्य रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण से ग्रामीण कई सालों से परेशान है. जोहड़े और रास्तों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी शीलावती मीणा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

सीकर के भगासरां गांव में जोहड़ों और रास्तों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि समस्त जोहड़ों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. इससे पशुओं के चरने के लिए भी स्थान नहीं है. इसके अलावा रास्तों पर अतिक्रमण होने से आवागमन में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से 2 साल पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे लोग खासे नाराज हैं.

यह भी पढ़ें- सीकर : 25 करोड़ के सट्टे का हिसाब-किताब पकड़ा, 6 सटोरिए गिरफ्तार

ग्रामीणों ने ज्ञापन के साथ-साथ खसरा नंबर की सूची लगाई है और जल्द अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण रास्ता जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details