राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन - KHANDELA NEWS

सीकर के खण्डेला क्षेत्र में युवाओं ने महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर शनिवार को विधायक महादेव सिंह को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक ने जल्द ही क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय खोलने का आश्वासन भी दिया है. वहीं कहा कि अगर हमारी सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा.

सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग, open government college, विधायक महादेव सिंह
सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 21, 2019, 12:58 PM IST

खण्डेला (सीकर).जिले के खण्डेला क्षेत्र में युवाओं ने सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर महाअभियान की शुरुआत करने के बाद शनिवार को विधायक महादेव सिंह खण्डेला के निवास स्थान पर जाकर खण्डेला में सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

जिस पर विधायक महादेव सिंह ने जल्द ही खण्डेला में सरकारी महाविद्यालय खोलने का आश्वासन दिया और कहा की जल्द ही विधार्थियो की इस मांग को पूरा किया जाएगा. विधार्थी सुनील कटारिया ने बताया की सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर शनिवार को खण्डेला विधायक महादेव सिंह को साथियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

वहीं उन्होंने जल्द ही क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय खोलने का आश्वासन भी दिया है. महाविद्यालय की मांग को लेकर पूर्व में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के बैनर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पलसाना प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सौपकर खण्डेला में सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग की जाएगी.

पढ़ेंः Exclusive: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर का BJP पर निशाना, कहा- भाजपा हमेशा देश को बांटने का करती है काम

वहीं हमारी सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश सैनी, सुनिल कटारिया, मुकेश सैनी सुनील चौपाटी, कृष्ण सैनी, नितेश जोशी, शिवम शर्मा, भरत राहुल, अनिल, राकेश, सुनील, राजन सहित छात्र उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details