सीकर. जिला संयुक्त व्यापार महासंघ ने शुक्रवार को सभापति जीवण खां और नगर परिषद कमिश्नर श्रवण कुमार को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि बरसात और सीवरेज के कार्यों की वजह से शहर की सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है.
साथ ही कहा कि टूटी सड़कों की वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित है और आमजन भी इन टूटी सड़कों को लेकर परेशान हैं. व्यापारियों ने कहा है कि दीपावली का त्यौहार सामने आ रहा है और ऐसे में उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उड़ती धूल की वजह से लगातार व्यापारी परेशान है. इस पर सभापति जीवण खां ने कहा है की दीपावली से पहले शहर की टूटी सड़कें, सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी और इसके लिए नगर परिषद ने ₹5 करोड के टेंडर पास कर दिए है.