राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: संयुक्त व्यापार महासंघ ने सभापति और कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन - नगर परिषद कमिश्नर श्रवण कुमार

सीकर में संयुक्त व्यापार महासंघ ने सभापति जीवण खां और नगर परिषद कमिश्नर श्रवण कुमार को ज्ञापन सौंपा. दरअसल उनकी मांग है कि कि बरसात और सीवरेज के कार्यों की वजह से शहर की सभी सड़कें क्षतिग्रस्त है. जिनको जल्द से जल्द सही कराया जाए.

सीकर की खबर, Joint trade federation

By

Published : Sep 27, 2019, 6:33 PM IST

सीकर. जिला संयुक्त व्यापार महासंघ ने शुक्रवार को सभापति जीवण खां और नगर परिषद कमिश्नर श्रवण कुमार को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि बरसात और सीवरेज के कार्यों की वजह से शहर की सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है.

साथ ही कहा कि टूटी सड़कों की वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित है और आमजन भी इन टूटी सड़कों को लेकर परेशान हैं. व्यापारियों ने कहा है कि दीपावली का त्यौहार सामने आ रहा है और ऐसे में उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उड़ती धूल की वजह से लगातार व्यापारी परेशान है. इस पर सभापति जीवण खां ने कहा है की दीपावली से पहले शहर की टूटी सड़कें, सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी और इसके लिए नगर परिषद ने ₹5 करोड के टेंडर पास कर दिए है.

संयुक्त व्यापार महासंघ ने सभापति को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें- डोल मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने नाम पर अश्लीलता, विधायक सिंघवी ने जताया विरोध

वहीं, व्यापार महासंघ के जिला मंत्री राम प्रसाद मिश्रा ने कहा कि जल्द सड़कें ठीक नहीं हुई तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा. शहर के सभी प्रमुख मार्गों की सड़कें टूट गई है और लोग परेशान हैं. इस दौरान महामंत्री रामप्रसाद मिश्रा, अटल तिवाड़ी, मारुति नंदन सोनी, विनोद अग्रवाल, प्रकाश चंद कुमावत, सुरेश कुमार, बलवीर सिंह जाखड़, अरुण सिंह, बाबू लाल शर्मा, मनोहर लाल सैनी, अरुण सिंह, अनिल डोकवाल, गिरधारी लाल सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details