राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: नीमकाथाना में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में बैठक आयोजित - rajasthan news

सीकर के नीमकाथाना में रविवार को राजस्थान प्रदेश संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में पूर्व बुनकर संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर और किसान नेता विनोद पूनिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान राजस्थान बुनकर संघ के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर में 23 मार्च को एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

Neemkathana Sikar News, संयुक्त किसान मोर्चा, बैठक का आयोजन
नीमकाथाना में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित

By

Published : Mar 14, 2021, 10:26 PM IST

नीमकाथाना(सीकर). जिले के नीमकाथाना में रविवार को राजस्थान प्रदेश संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में मीटिंग का आयोजन किया गया. जिले के नीमकाथाना में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर किसानों के समर्थन में 23 मार्च को जयपुर में होने वाली सभा को लेकर बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में पूर्व बुनकर संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर और किसान नेता विनोद पूनिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

पढ़ें:जयपुर: चाकसू में आकोडिया ढूंढ नदी रपट पर बजरी से भरा डंपर पलटा, चालक और खलासी घायल

राजस्थान बुनकर संघ के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों कानून, एमएसपी का कानून बनाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू ना करने और कांटेक्ट फॉर मी का कानून जबरदस्ती लादने के विरोध में जयपुर के विद्याधर नगर में 23 मार्च को एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर किसान सम्मेलन को सफल बनाएं.

नीमकाथाना में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता विनोद पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने काले कानून किसानों के ऊपर थोप कर किसानों के साथ अन्याय किया है. किसान तब तक नहीं रुकेगा, जब तक सरकार यह काले कानून वापस नहीं लेगी. सरकार को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए. किसानों का एमएसपी का कानूनी अधिकार देना चाहिए और किसानों की मांगों पर उपयुक्त ध्यान देकर इसका समाधान किया जाए. वहीं, किसान सभा के तहसील अध्यक्ष लखन लाल सैनी ने बताया कि जब तक किसानों के साथ अन्याय होगा, तब तक हिंदुस्तान का हर किसान सरकार का खुलकर विरोध करेगा. संयुक्त किसान मोर्चा के नीमकाथाना के संयोजक ग्यारसी लाल सैनी ने बताया कि सरकार को किसानों की वाजिब मांगे माननी होगी.

पढ़ें:करौली में उपखंड अधिकारी ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में किसान महासभा के लखन लाल जी गुर्जर, कैलाश जी सोनी, एसएनकेपी कॉलेज के विनोद कुमार सैनी, कुलदीप सैनी, सुरेश यादव, अमर सिंह यादव, मालू राम सैनी, कन्हैया लाल सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, बृजमोहन और नंदा राम सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details