खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला ब्लॉक में वैक्सीनेटर ट्रेनिंग को लेकर सोमवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में डॉक्टर, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी और अध्यापक शामिल हुए. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक ने बताया कि कोविड- 19 वैक्सीनेटर ट्रेनिंग को लेकर बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी और अध्यापक शामिल हुए. बैठक में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया. जानकारी दी गई कि वैक्सीनेशन बूथ पर गार्ड सबसे पहले आईडी चेक करेगा, सैनेटाइजेशन करवाएगा और प्रतीक्षा कक्ष में बैठाएगा. इसके बाद सत्यापन कक्ष में अध्यापक वैक्सीन लगवाने वाले के मोबाइल में एप डाउनलोड कराएगा. एप के जरिए कुछ जानकारियां भरनी होंगी. जिसमें हां या ना में जवाब देना होगा.