खण्डेला (सीकर).जिले के खण्डेला में रात करीब 10 बजे दो ट्रकों में भरकर गुजरात के सूरत से 35 लोग आए. जिनको मोहल्ले वासियों ने घटेश्वर स्थित राजकीय विद्यालय नंबर 8 में रोक कर इसकी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी.
इसके बावजूद भी अभी तक इनकी कोई सुध नहीं ली गई और ना ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई. जिससे लोगों में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश है.
मोहल्लेवासियों ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना देने के बावजूद भी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी चिकित्सा विभाग की टीम बाहरी राज्य से आए इन लोगों की जांच के लिए अभी तक नहीं आई.