राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: गणेश मन्दिर में चिकित्सा शिविर का आयोजन, 1178 मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच - खण्डेलवाल युवा जन जागरण समिति दिल्ली

खण्डेला कस्बे के पलसाना रोड पर स्थित गणेश मन्दिर खण्डेलाधाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 1178 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवाएं प्रदान की गई. वहीं, 65 मरीजों का गुरुवार को ऑपरेशन किया जाएगा. इस शिविर का आयोजन लायन्स क्लब लक्ष्मणगढ़, खण्डेलवाल युवा जन जागरण समिति दिल्ली और खण्डेलवाल वैश्य तीर्थ स्थान ट्रस्ट खण्डेला की ओर से किया गया.

Medical camp organized in khandela, खण्डेला में चिकित्सा शिविर

By

Published : Sep 4, 2019, 7:38 PM IST

खण्डेला (सीकर).कस्बे के पलसाना रोड पर स्थित गणेश मन्दिर खण्डेलाधाम में बुधवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. यह चिकित्सा शिविर लायन्स क्लब लक्ष्मणगढ़, खण्डेलवाल युवा जन जागरण समिति दिल्ली और खण्डेलवाल वैश्य तीर्थ स्थान ट्रस्ट खण्डेला के तत्वावधान में आयोजित किया गया. शिविर में खण्डेला कस्बे के आसपास सहित लोगों ने लाभ उठाया.

शिविर में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान सरकार जयपुर, जिला अन्धता निवारण समिति सीकर और एम.आर. एस राजकीय चिकित्सालय सीकर ने अपनी सेवाएं दी. शिविर में नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नाक कान और गला रोग, दन्त रोग, शिशु रोग सहित अन्य रोगों के मरीजो की निशुल्क जांच की गई और कुछ मरीजों को भर्ती किया गया.

गणेश मंदिर में चिकित्सा शिविर

ये पढ़ें:5000 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार...नकली शराब का था मास्टरमाइंड

लायन्स क्लब लक्ष्मणगढ अध्यक्ष देवेन्द्र खारवाल ने बताया कि यह संस्था का 25वां शिविर है. संस्था का प्रमुख उद्देश्य मानव सेवा करना है. संस्था इस उद्देश्य से शिविर आयोजित करवाती है. बीमारी से ग्रसित लोग आर्थिक स्थिति के कारण इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है, ऐसे लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है.

ये पढ़ें: घर से दवा लेने निकला था, रेल की चपेट में आकर मौत हो गई

शिविर में कुल 1178 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. ऑपरेशन के लिए 65 मरीजो को भर्ती किया गया है. जिनका कल निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. सामान्य मरीजों को चिकित्सों ने जाँच कर नि:शुल्क दवा प्रदान की है. शिविर में मैनेजिंग ट्रस्टी खण्डेला पुरषोत्तम खण्डेलवाल, शिविर सयोंजक गोविंद धामणि, अशोक चौधरी, प्रदीप कुमार, कैलाश पारीक, स्काउट के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details