धोद (सीकर). जिले में माकपा के राष्ट्रीय आह्वान पर 16 सूत्री मांगों को लेकर माकपा के कार्यकर्ता, किसान और मजदूरों ने रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक प्रदर्शन किया. रैली ढाका भवन से रवाना होकर कल्याण सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन माकपा के जिला सचिव किशन पारीक ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में बढ़ी हुई बिजली की दरें वापस लेने, वीसीआर के नाम पर लूट बंद करने, कोरोना काल मे दिए गए 6 माह के बिल माफ करने और मनरेगा में मजदूरों को पूरा भुगतान करने सहित विभिन्न मांगें की गई हैं.
पढ़ेंःCorona Effect: इस बार नहीं भरेगा अलवर का भर्तृहरि और पांडुपोल मेला
उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ी हुई दरें, झूठी वीसीआर भरने और 6 माह के बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर आने वाली 7 सितंबर को जिले के सभी जीएसएस पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार फिर भी मांगें नहीं मानती है तो माकपा आमजनता, मजदूर और युवाओं को साथ लेकर सड़कों पर उतरेगी और सरकार को झुकाने का काम करेगी.
इससे पहले माकपा कार्यालय ढाका भवन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं किसानों मजदूरों की मीटिंग हुई. जिसमें पूर्व विधायक अमराराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार और राज्य सरकार जो कि किसान और मजदूर विरोधी सरकार है. वह सरकारी पैसे वालों को तो लाभ पहुंचाती है और गरीब मजदूर के हितों पर कुठाराघात करती है.