राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेसी पार्षद पर प्याऊ तोड़ने का आरोप, शहीद वीरांगनाओं ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन - राजस्थान न्यूज

सीकर में शहीद वीरांगनाओं ने एक कांग्रेसी पार्षद पर प्याऊ तोड़ने का आरोप लगाया गया है. जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Sikar News, Rajasthan News
शहीदों की पत्नियों ने सीकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 17, 2020, 6:05 PM IST

सीकर.जिले मेंनगर परिषद के एक कांग्रेसी पार्षद पर शहीद वीरांगनाओं की ओर से बनाई गई प्याऊ तोड़ने का आरोप लगाया गया है. शहीद वीरांगनाओं ने इसको लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द प्याऊ को वापस लगवाया जाए, नहीं तो इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा.

शहीदों की पत्नियों ने सीकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जानकारी के मुताबिक जिले में नवलगढ़ रोड पुलिया पर बनाए गए सरस पार्लर के पास में ही शहीदों की याद में वीरांगनाओं की तरफ से एक प्याऊ लगाई गई थी. इस प्याऊ के पास में ही शहीद वीरांगना सुनीता देवी ने कुर्सियां लगाकर लोगों के बैठने की व्यवस्था भी करवाई थी. कुर्सियां लगवाने से पहले नगर परिषद से इसको लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लिया गया था. लेकिन शहीद वीरांगनाओं का आरोप है कि सीकर के वार्ड नंबर 56 से पार्षद हरिराम भड़िया और अन्य लोगों ने मिलकर इस प्याऊ को तोड़ दिया. साथ ही इस प्याऊ को उखाड़ कर दूसरी जगह पर लगवा दिया. वहीं, वार्ड नंबर 56 से पार्षद हरिराम भड़िया ने यहां पर लगी कुर्सियों पर भी अपना नाम लिखवा दिया.

पढ़ेंःपूर्व कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमला

इससे आक्रोशित होकर शहीद वीरांगनाएं बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने प्याऊ और कुर्सियों को वापस उसी जगह लगावाने की मांग की है. साथ ही मांगें नहीं मानने पर मुख्यमंत्री आवास पर जाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details