खंडेला (सीकर).जिले के बामनवास में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, मृतका के पीहर पक्ष के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
खंडेला पुलिस थाने के गांव बामनवास में महिला ने छत पर बने कमरे में कुंदे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय कि मोर्चरी में रखवाया. जहां पीहर पक्ष के आने के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिला कि बामनवास की सुमन देवी पत्नी हंसराज कुमावत ने फांसी लगा ली है. मौके पर जाकर देखा तो परिजनों ने महिला को नीचे उतार रखा था. जिसके बाद महिला को राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.