दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे के वार्ड नंबर 8 सीतारामपुरा गांव में एक विवाहिता महिला ने मकान के कुंदे में रस्सी के फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता विमला देवी घर पर कार्य कर रही थी और वहीं पति घर से बाहर खेत में कार्य कर रहा था. तभी इसी दौरान मृतका विमला देवी ने अपने घर पर ही मकान की छत के कूंदे में रस्सी का फंदा बनाकर गले में ढ़ाल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया.
4 बेटियों की मां ने फंदा लगाकर दी जान, घर के कमरे में लटका मिला शव - सीतारामपुरा गांव में एक विवाहिता महिला ने की आत्महत्या
सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक विवाहिता ने घर में रस्सी के फंदे लगाकर आत्महत्या कर लिया. वहीं महिला का एक लड़का जो अभी पढाई करता है. बता दें कि पीहर पक्ष की मौजूदगी में महिला का पोस्टमार्टम कर दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें:रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत
इसके बाद मृतका के पीहर वालों को सूचना दी गई, जिसके बाद पीहर पक्ष के लोग अचलोर गांव से पहुंचने ने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति ने जयपुर से आकर सन् 2005 में यहां जमीन खरीद कर रह रहे थे, वहीं महिला के चार पुत्री और एक लड़का हैं जो अभी पढाई कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.