राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बाजार रहा बंद - नीमकाथाना में बाजार बंद

नीमकाथाना में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर उपखंड अधिकारी ने गार्डन मालिकों की मीटिंग ली. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए.

Neemkathana news, weekend curfew
नीमकाथाना में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बाजार रहा बंद

By

Published : Apr 18, 2021, 10:53 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).वीकेंड लॉकडाउन के तहत नीमकाथाना में जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर दूसरे दिन भी संपूर्ण बाजार बंद रहा. इस दौरान नीमकाथाना के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. वहीं दूसरी ओर उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने गार्डन मालिकों की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए शख्स निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार सगे भाइयों को मारी टक्कर, छोटे भाई की मौके पर मौत... दूसरा गंभीर रूप से घायल

प्रदेश में कोरोना सक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को 6 बजे सोमवार 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया था. रविवार को दूसरे दिन भी पूरा बाजार बंद रहा. वहीं कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए. अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि लोग अपने घर में ही रहे.

बस्सी में वीकेंड कर्फ्यू का असर

बस्सी में कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू है. इस दौरान बाजार बंद रहा. इसको लेकर बासखो कस्बे में भी जटवाड़ा पुलिस-प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान सभी व्यापारी भी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद किए और सभी ने गाइडलाइन की पालना की. इस दौरान बासखो कस्बा रविवार को भी दिन भर बन्द नजर आया. सभी को कोविड-19 की पालना के बारे में जागरूक किया गया.

कामां में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिस गस्ती

कामां कस्बे में रविवार को दूसरे दिन भी वीकेंड कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. वहीं पुलिस की गाड़ियां लगातार कामां कस्बे में गस्त करती हुई नजर आई. साथ ही लोगों ने भी कर्फ्यू में अपना पूर्ण सहयोग दिया. प्रशासन को बिल्कुल भी मशक्कत करने की कामां कस्बे में आवश्यकता नहीं पड़ी है. इसको लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने कामां कस्बा की जनता का आभार भी व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details