नीमकाथाना (सीकर).वीकेंड लॉकडाउन के तहत नीमकाथाना में जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर दूसरे दिन भी संपूर्ण बाजार बंद रहा. इस दौरान नीमकाथाना के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. वहीं दूसरी ओर उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने गार्डन मालिकों की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए शख्स निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार सगे भाइयों को मारी टक्कर, छोटे भाई की मौके पर मौत... दूसरा गंभीर रूप से घायल
प्रदेश में कोरोना सक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को 6 बजे सोमवार 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया था. रविवार को दूसरे दिन भी पूरा बाजार बंद रहा. वहीं कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए. अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि लोग अपने घर में ही रहे.