श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुरमेंमंगलवार कोविश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और श्रीकृष्ण गौशाला समिति के कार्यकर्ताओं ने महंत बाबा ओंकार दास महाराज के सानिध्य में उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए गौ संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2016 में किए गए संशोधन को निरस्त करने की मांग की गई है.
पढ़ें:वेतन कटौती के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन, सोनिया गांधी को लिखा पत्र
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. माधव सिंह ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने गौ संरक्षण और संवर्धन अधिनियम 2016 में संशोधन कर दिया है. इससे गायों की देखभाल के लिए जो अनुदान राशि मिल रही थी, उसको सरकार ने सूखा, बाढ़, महामारी, प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं में खर्च करने के लिए बांट दिया है. इस सरकार ने गौवंश के मुंह का निवाला छीनकर आपदा प्रबंध के लिए राशि की व्यवस्था की है, जो कि न्याय संगत नहीं है और प्राकृतिक सत्य के खिलाफ भी है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गौ संरक्षण और संवर्धन अधिनियम को निरस्त करने की मांग की है.
सीकर के श्रीमाधोपुर में कई संगठनों ने गौ संरक्षण अधिनियम में संशोधन को निरस्त करने के लिए सौंपा ज्ञापन पढ़ें:भीलवाड़ा में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
इस दौरान श्री कृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश वशिष्ठ, जिला गौ सेवा प्रमुख प्रह्लाद सोमानी, विश्व हिंदू परिषद के मुकेश शर्मा, उमाशंकर ठठेरा, रवि प्रजापत, अजय मिश्रा, आशुतोष शास्त्री, प्रतीक चेजारा, कृष्ण कुमावत, आर्यन शर्मा, सुभाष चंद गुप्ता, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका रेनू कुमावत, ममता बढाढरा, मंजू सेन, मूमल शेखावत और किरण कुमावत सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.