राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिन बेटियों के साथ पुलिस मारपीट की उनके परिजनों को कांग्रेस विधायक धमका रहे हैं : अमराराम - Amra Ram

सीकर में छात्र संघ चुनाव के दौरान हुए लाठीचार्ज के लिए चल रहे आंदोलन के बीच माकपा के पूर्व विधायक अमराराम ने बिना नाम लिए कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

sikar latest news, सीकर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Sep 19, 2019, 1:23 PM IST

सीकर.छात्र संघ चुनाव के दौरान हुए लाठीचार्ज के लिए चल रहे आंदोलन के बीच माकपा के पूर्व विधायक अमराराम ने बिना नाम लिए कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमराराम ने कहा है कि वरिष्ठ विधायक उस बेटी के परिजनों को धमका रहे हैं. साथ ही प्रलोभन भी दे रहे हैं, जिनके साथ पुलिस ने मारपीट की.

माकपा नेता अमराराम ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

पूर्व विधायक अमराराम ने कहा कि जिस बेटी के साथ पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट की थी. उसको लेकर आंदोलन चल रहा है. वह बेटी भी आंदोलन में शामिल हो रही है. लेकिन शर्म की बात यह है कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक उस बेटी के परिजनों को यह कह रहे हैं कि आंदोलन से नाम वापस लेगी तो उनकी बेटी को सरकारी नौकरी देंगे.

पढ़ें: राजधानी का तापमान 35 डिग्री के पार, आगामी 24 घंटे के लिए पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

साथ ही उन्होंने पीड़ित के परिजनों से कहा है कि वे कोई कार्रवाई नहीं करवाएं. जिसके एवज में उनके घर की बेटी को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी. अमराराम ने कहा कि इससे गंभीर बात और कोई हो नहीं सकती कि कांग्रेस के विधायक बेटी के लिए लड़ाई लड़ना तो दूर उसके परिजनों को धमका रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details