राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः मकर संक्रांति कल, पतंगों की दुकानों पर लगी भीड़ - कालवाड़ की खबर

सीकर के दांतारामगढ़ में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में संक्रांति को लेकर लोग दुकानों पर पंतग, मांझा खरीदते हुए नजर आए. वहीं जहां एक तरफ सभी लोग संक्रांति की तैयारियों में जुटे है. वहीं दूसरी तरफ जयपुर के कालवाड़ में पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया.

Makar Sankranti festival tomorrow, मकर संक्रांति पर्व कल
मकर संक्रांति पर्व कल

By

Published : Jan 13, 2020, 9:09 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा. ऐसे में सक्रांति को लेकर युवाओं और बच्चों में सोमवार को खासा उत्साह देखने को मिला. कस्बे में पंतगों की दुकानों पर पंतग, मांझे खरीदने वालों की भीड़ लगी रही. दुकानों पर रंग बिरंगी पतंगों के साथ बच्चों में अभिनेता, नेताओं के चित्र लगी पंतगे खरीदने की होड़ लगी रही. वहीं मकर संक्रांति पर मंगलवार को दान पुण्य के करने के लिए महिलाओं ने भी खूब खरीददारी की. मंगलवार को छतों पर वो काटा, वो मारा का शोर रहेगा. जिसकी तैयारी में युवा दिनभर लगे रहे.

मकर संक्रांति पर्व कल

पुलिस ने चलाया चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान

वहीं दुसरी तरफ जयपुर के कालवाड़ में पुलिस ने जागरूकता अभियान में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. कालवाड़ थाना अधिकारी ने बताया कि चाइनीस मांजे को हम कमिश्नरेट से पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं. इस काम के लिए हम प्रतिबंध है, वहीं करधनी पुलिस ने भी गोविंदपुरा में जाकर लोगों से समझाइस की.

पढ़ेंः बीकानेरः बर्ड फेस्टिवल पर बारिश ने फेरा पानी, धरी रह गई तैयारियां

साथ ही उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की तरह दंडनीय कार्रवाई करनी होनी चाहिए. जयपुर के ग्रामीण इलाकों में चोरी-छिपे लोग चाइनीज मांझा बेच रहे हैं. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. संत सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने इस कार्यक्रम में कालवाड़ पुलिस का सहयोग कर अभियान में साथ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details