दांतारामगढ़ (सीकर). दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में जन-जन आस्था के केंद्र खाटूधाम में बाबा श्याम का लक्खी फाल्गुन मेला अब पूर्ण यौवन पर आ गया है. मेले के आठवें दिन श्याम सरकार की एक झलक पाने को आतूर श्याम दीवानों ने दर्शन करके ईश्वर से खुशहाली की कामना की. बाबा श्याम का मुख्य मेला गुरुवार को आयोजित होगा.
एकादशी को श्याम प्रभू के अलौकिक दर्शन करके देश के कोने-कोने से आने वाले श्याम भक्त मनोकामना मांगेंगे. वहीं एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का रथ आकर्षक रूप से सजाया जाएगा और शीश के दानी, बाबा श्याम नीले घोड़े पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करते अपने भक्तों को दर्शन देंगे. हर साल बाबा श्याम की रथ यात्रा मुख्य मार्गों से नगर भ्रमण करके मुख्य बाजार में आती थी लेकिन इस बार कोरोना गाइडलाइन के चलते बाबा श्याम मंदिर के सामने परिसर में ही भ्रमण करेंगे.
यह भी पढ़ें.SPECIAL : बाबा श्याम का ऐसा भक्त...जो 19 महीने में 15 बार कर चुका है मुंबई से खाटू की पदयात्रा, 1300 किमी है दूरी
श्याम बाबा के दशमी के दिन हजारों श्याम भक्त बाबा श्याम के दर पर रींगस से खाटूश्यामजी नाचते गाते पदयात्रा करते हुए बाबा श्याम के दर पर पहुंचे. श्याम भक्त हाथों में रंग बिरंगे केसरियां निशान लेकर, बाबा के दीदार को करने के लिये खाटू नगरी में पहुंचे और कतारबद्ध होकर श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए बाबा के चरणों तक पहुंचे. श्याम बाबा के दरबार के सामने पहुंचते ही बाबा की बंगाली कारीगरों की ओर से आकर्षक सजायी धवल हवेली का अद्भुत नजारा देखकर मंत्रमुग्ध होते हुए श्याम बाबा के दर्शन किए.
यह भी पढ़ें.SPECIAL : एक कमरे से कंट्रोल हो रहा खाटू का लक्खी मेला...240 कैमरे बता रहे इस बार आस्था पर भारी है कोरोना
श्याम बाबा के लक्खी मेले में आए विभिन्न प्रांतों के श्याम भक्त दर्शन के पश्चात एक-दूसरे से मेल मिलाप करते भी नजर आ रहे हैं. श्याम बाबा के वार्षिक लक्खी मेले के दौरान कोरोना गाइडलाइन के चलते भक्तों की तादाद कम रह रही है लेकिन फिर भी विभिन्न राज्यों से आये श्याम भक्त कोरोना गाइडलाइन के अनुसार श्याम बाबा के दर्शन करने के लिये खाटूधाम पहुंचे है.