राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः सरपंचों और पंचों के लिए दुबारा निकाली गई लॉटरी - फतेहपुर पंचायत समिति

सीकर के फतेहपुर में बलोद भाखरां और नबीपुरा पंचायत एससी से बाहर हो गई हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग में चार नई पंचायतें शामिल हुई हैं. सामान्य महिला में भी दो पंचायतों को छोडक़र नौ पंचायत नई आरक्षित हुई हैं. ऐसे में दिसम्बर में हुए आरक्षण के आधार पर तैयारी कर रहे कई प्रत्याशियों के अरमान धूमिल हुए हैं.

Fatehpur news, rajasthan news, फतेहपुर पंचायत समिति, दुबारा निकाली गई लॉटरी, सरपंचों और पंचों, sikar news
दुबारा निकाली गई लॉटरी

By

Published : Jan 31, 2020, 5:29 PM IST

फतेहपुर (सीकर).ग्राम पंचायतों के सरपंच के लिए हुई दुबारा लॉटरी में कई उम्मीदवारों के तो लॉटरी लग गई, तो कईयों के अरमानों पर पानी फिर गया. पहले हुई लॉटरी के बाद ग्राम पंचायत में अपनी उम्मीदवारी जता चुके उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया.

दुबारा निकाली गई लॉटरी

पहले एससी के लिए आरक्षित हुई दो पंचायत नई लॉटरी में एससी से बाहर हो गई. इनकी जगह दूसरी ग्राम पंचायतों एससी के लिए आरक्षित हुई. नई लॉटरी के बाद ग्राम पंचायत बलोद भाखरां और नबीपुरा एससी से बाहर हो गई. वहीं पहली बार ग्राम पंचायत बनी हरसावा बड़ा और हेतमसर एससी के लिए आरक्षित हो गई.

पढ़ेंः विधायक किस तरह के सवाल पूछ सकता है, इसको लेकर Speaker ने जारी किए दिशा-निर्देश

जानकारी के अनुसार पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को सरपंच पद के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई और 8 ग्राम पंचायतों में पंचों की लॉटरी निकाली गई. जो दो नई ग्राम पंचायत बनने के कारण पुनर्गठित की गई थी. इससे पहले निकाली गई लॉटरी में 32 पंचायतों के लिए लॉटरी निकाली गई थी. पंचायत समिति में दो नई ग्राम पंचायत बनने से अब इनकी संख्या 34 हो गई है.

पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी शीलावती मीणा और तहसीलदार दमयंती कंवर की देखरेख में लॉटरी निकाली गई. 34 पंचायतों के लिए हो रहे चुनावों में अनुसूचित जाति के लिए 6, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7 पंचायत आरक्षित हैं और सामान्य महिला के लिए 11 सीटों का आरक्षण तय किया गया है.

पढ़ेंः जयपुर: 15 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

सरपंच संघ अध्यक्ष विद्याधर बगडिय़ा की सीट पहले एससी के रिजर्व हो गई थी, अब ओबीसी महिला सीट हो गई है. छात्र नेता और युवा सरपंच विद्याधर मील की सीट भी सामान्य महिला, बीबीपुर छोटा के पूर्व सरपंच हरलाल झूरिया के अरमानों को पंख जरूर लगे हैं, पहले यह सीट महिला के लिए आरक्षित थी.

गोडिय़ा बड़ा और ताखलसर पंचायत को छोडक़र सामान्य महिला के लिए आरक्षित सभी पंचायत नई हैं. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ठिमोली, बेसवा और ठेडी को छोड़ दें तो बाकी पंचायत सभी नई हैं. ऐसे में पहले से तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को फिर से सोचना होगा.

अनुसूचित जाति के आरक्षित ग्राम पंचायत-

पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बलोद बड़ी, दाडून्दा और रोलसाहबसर पंचायत सरपंच के लिए अनुसूचित जाति और हेतमसर, हरसावा बड़ा और कारंगा बड़ा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित होंगी.

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत-

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ठिमोली, गारिण्डा, बेसवा और सहणुसर ग्राम पंचायत को आरक्षित किया गया. अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए ठेडी, बलोद भाखरां और दीनवां लाडखानी ग्राम पंचायत आरक्षित की गई हैं.

पढ़ेंः सीकर के नीमकाथाना ASP को राहत, प्रसंज्ञान आदेश रद्द

इसी प्रकार सामान्य वर्ग के 21 ग्राम पंचायत रही, जिनमें से 11 ग्राम पंचायत सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है. सामान्य महिला के लिए नबीपुरा, नयाबास, गोडिय़ा बड़ा, रोसावां, तिहावली, ढांढ़ण, अठवास, बांठोद, देवास, ताखलसर और दांतरू ग्राम पंचायत आरक्षित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details