फतेहपुर (सीकर).ग्राम पंचायतों के सरपंच के लिए हुई दुबारा लॉटरी में कई उम्मीदवारों के तो लॉटरी लग गई, तो कईयों के अरमानों पर पानी फिर गया. पहले हुई लॉटरी के बाद ग्राम पंचायत में अपनी उम्मीदवारी जता चुके उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया.
पहले एससी के लिए आरक्षित हुई दो पंचायत नई लॉटरी में एससी से बाहर हो गई. इनकी जगह दूसरी ग्राम पंचायतों एससी के लिए आरक्षित हुई. नई लॉटरी के बाद ग्राम पंचायत बलोद भाखरां और नबीपुरा एससी से बाहर हो गई. वहीं पहली बार ग्राम पंचायत बनी हरसावा बड़ा और हेतमसर एससी के लिए आरक्षित हो गई.
पढ़ेंः विधायक किस तरह के सवाल पूछ सकता है, इसको लेकर Speaker ने जारी किए दिशा-निर्देश
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को सरपंच पद के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई और 8 ग्राम पंचायतों में पंचों की लॉटरी निकाली गई. जो दो नई ग्राम पंचायत बनने के कारण पुनर्गठित की गई थी. इससे पहले निकाली गई लॉटरी में 32 पंचायतों के लिए लॉटरी निकाली गई थी. पंचायत समिति में दो नई ग्राम पंचायत बनने से अब इनकी संख्या 34 हो गई है.
पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी शीलावती मीणा और तहसीलदार दमयंती कंवर की देखरेख में लॉटरी निकाली गई. 34 पंचायतों के लिए हो रहे चुनावों में अनुसूचित जाति के लिए 6, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7 पंचायत आरक्षित हैं और सामान्य महिला के लिए 11 सीटों का आरक्षण तय किया गया है.
पढ़ेंः जयपुर: 15 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
सरपंच संघ अध्यक्ष विद्याधर बगडिय़ा की सीट पहले एससी के रिजर्व हो गई थी, अब ओबीसी महिला सीट हो गई है. छात्र नेता और युवा सरपंच विद्याधर मील की सीट भी सामान्य महिला, बीबीपुर छोटा के पूर्व सरपंच हरलाल झूरिया के अरमानों को पंख जरूर लगे हैं, पहले यह सीट महिला के लिए आरक्षित थी.