फतेहपुर (सीकर).जिले केफतेहपुर ग्राम पंचायत में कौनसे वर्ग का सरपंच चुना जाएगा यह शुक्रवार को तय होगा. पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को फिर से लॉटरी निकाली जाएगी और इसके बाद ग्राम पंचायत में आरक्षण की तस्वीर साफ हो जायेगी. गत दिनों हुई लॉटरी से कई वर्तमान सरपंच दौड़ से बाहर हो गए थे, ऐसे में अब उन सरपंचों की उम्मीदों के फिर पंख लग गए है.
जानकारी के अनुसार जिस वर्ग के सरपंच है, वो उसी वर्ग की लॉटरी आने का इंतजार कर रहे है. 19 दिसंबर को हुई लॉटरी में मौजूदा दस सरपंचों की उम्मीदों पर पानी फिर गया था. सरपंच संघ के अध्यक्ष की सीट और विधायक की पंचायत भी एससी रिजर्व हो गई थी. ऐसे में दुबारा सरपंच बनने के अरमान धूमिल हो गए थे.
पढ़ेंः प्रदेश के मरीजों को मिलता रहेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, चिकित्सा मंत्री ने दिया आश्वासन
ऐसे में इन सरपंचों के फिर से आस जगी है, कि लॉटरी उनके पक्ष में हो जाएं तो फिर से चुनाव लड़ सकेंगे. 19 दिसंबर को 32 ग्राम पंचायतों के लिए लॉटरी हुई थी. उस समय मौजूदा 29 सरपंच में से दस बाहर हो गए थे. वहीं अब 34 ग्राम पंचायतों के लिए लॉटरी होगी.
लॉटरी दुबारा होने से बलोद छोटी के सरपंच विद्याधर बगडिय़ा, रोलसाहबसर सरपंच शबनम बानो, नबीपुरा सरपंच सीमा देवी, तिहावली सरपंच इंद्रराज सिंह, गांगियासर सरपंच सुशीला, सहणुसर सरपंच मनोज कुमार, माण्डेला सरपंच महावीर सिंह, बिराणियां सरपंच सोहनलाल सैन, खोटिया सरपंच भंवरसिंह, दीनवा लाडखानी सरपंच कन्हैयालाल की उम्मीदों को फिर पंख लगे है. इन सरपंचों की सीट पहले या तो महिला के लिए आरक्षित हो गई या फिर एससी के लिए आरक्षित हो गई थी.