राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: 4 पंचायत समितियों में प्रशासन ने तय की लॉटरी प्रक्रिया, फिर से निकलेगी लॉटरी - सीकर न्यूज

सीकर में अटकी हुई पंचायत समितियों में चुनाव संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब जिला प्रशासन ने इन पंचायत समितियों में चुनाव संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए सबसे पहले जिला प्रशासन में लॉटरी का कार्यक्रम तय किया है.

Lottery revisited Panchayat election in sikar, पंचायत चुनाव 2020
फिर से निकलेगी लॉटरी

By

Published : Jan 28, 2020, 2:11 PM IST

सीकर.जिले की चार पंचायत समितियों पिपराली धोद दातारामगढ़ और फतेहपुर में चुनाव नहीं हुए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि फिलहाल तय किया गया है कि जिले की पिपराली धोद और दातारामगढ़ में पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी दोबारा निकाली जाएगी.

फिर से निकलेगी लॉटरी

यह लॉटरी इसी 30 जनवरी को निकलेगी. इसके अलावा फतेहपुर पंचायत समिति की पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी दोबारा नहीं निकाली जाएगी. इसके साथ साथ पिपराली दातारामगढ़ और धोद में सरपंचों की लॉटरी भी दोबारा निकाली जाएगी इसके लिए जल्द ही संबंधित एसडीएम आदेश निकालेंगे.

पढ़ें- जयपुर तीन पंचायत समितियों में चुनाव की तैयारियां पूरी, मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल

इसके साथ-साथ फतेहपुर पंचायत समिति में भी 2 ग्राम पंचायतें बड़ी है और 6 दिन से प्रभावित हुई है इसलिए इन 8 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच की लॉटरी दोबारा होगी. फतेहपुर पंचायत समिति में सरपंच की लॉटरी दोबारा होगी या नहीं इसको लेकर अभी निर्वाचन आयोग से गाइडलाइन मांगी गई है. मंगलवार शाम तक इसका भी फैसला हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details