सीकर.जिले की चार पंचायत समितियों पिपराली धोद दातारामगढ़ और फतेहपुर में चुनाव नहीं हुए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि फिलहाल तय किया गया है कि जिले की पिपराली धोद और दातारामगढ़ में पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी दोबारा निकाली जाएगी.
यह लॉटरी इसी 30 जनवरी को निकलेगी. इसके अलावा फतेहपुर पंचायत समिति की पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी दोबारा नहीं निकाली जाएगी. इसके साथ साथ पिपराली दातारामगढ़ और धोद में सरपंचों की लॉटरी भी दोबारा निकाली जाएगी इसके लिए जल्द ही संबंधित एसडीएम आदेश निकालेंगे.