सीकर.नवंबर में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सीकर नगर परिषद खाटूश्यामजी और नीमकाथाना नगरपालिका के वार्डों कि आरक्षण के आधार पर लॉटरी निकाली गई. लाॅटरियों को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में निकालना शुरू किया गया. आगामी चुनाव मे विभिन्न वर्गों के वार्ड आरक्षित हुए हैं. वहीं लॉटरी के बाद कई मौजूदा पार्षद को दूसरे वार्डो में जाना पड़ सकता है. इस बार बढे़ हुए वार्डों के आधार पर नगर पालिका में चुनाव होंगे. ऐसे में आरक्षित वार्ड की संख्या में भी इफाजा हुआ है.
जिले में चुनावी गणित की बात करें तो बुधवार को निकाली गई लॉटरी में शहर में पहले 50 वार्ड से 65 हो गये हैं. खाटूश्यामजी में 19 के स्थान पर 20 वार्ड, वहीं नीमकाथाना में 25 के स्थान पर 35 वार्ड बढें हैं. जिले में इस बार कुल नगर निकाय 10 हैं. जिनमें कुल 380 वार्ड है. इनमें सामान्य के लिए 244, अन्य पिछ्डा वर्ग के लिए 78, अनुसूचित जनजाति 6 और अनुसूचित जनजाति के लिए 52 वार्ड आरक्षित किया गया है.