सीकर. खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी है. भगवान खाटू श्याम के दरबार में आज 6 फरवरी से दर्शन का दौर शुरू हो चुका है. करीब 85 दिनों बाद दर्शन के लिए पट खोले गए हैं. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत इस मौके पर खाटूश्यामजी के मंदिर पहुंचीं और जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में कपाट खोले जाने की रस्म में शामिल हुईं. शाम करीब 4:15 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे.
खाटूश्यामजी पहुंचे हजारों श्रद्धालु
रविवार को खाटू श्याम जी मंदिर प्रबंधन की ओर से सूचना जारी करते हुए यह बताया गया था कि सोमवार शाम को को पट आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. सूचना के मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों ने खाटूश्याम मंदिर की ओर रुख किया और आज सुबह से ही कस्बे की सड़कों पर श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे. लगभग 3 महीने अपने आराध्य से दूरी का मलाल भी भक्तों में था. भक्त अपने साथ खाटू श्याम जी को अर्पित करने के लिए ध्वजा लेकर पहुंचे जिसे स्थानीय भाषा में निशान भी कहते हैं. अपनी मन्नत के साथ भक्त के समक्ष निशान चढ़ाते हैं और यह प्रक्रिया सालों से चली आ रही है.