राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहली बार सीकर शहर तक पहुंचा टिड्डी दल, आस-पास के गांव में डाल सकता है डेरा

सीकर शहर में मंगलवार को टिड्डी दल दिखाई दिया. जिसकी सूचना मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारी अलर्ट हुए और सालासर स्टैंड और आसपास के इलाके में पहुंच गए. बता दें कि यह पहला मौका है जब सीकर शहर में टिड्डी दल देखा गया है.

siakr news, rajasthan news, hindi news
सीकर पहुंचा टिड्डी दल

By

Published : Jun 23, 2020, 7:54 PM IST

सीकर. प्रदेश में टिड्डी दल का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच मंगलवार को टिड्डी दल सीकर शहर तक पहुंच गया. सीकर शहर में पहली बार टिड्डी दल देखा गया. शहर में बड़ी संख्या में टिड्डी दल दिखाई देने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. फिलहाल, अधिकारी अब इसे नियंत्रित करने में जुटे हैं और पड़ाव का इंतजार कर रहे हैं.

सीकर पहुंचा टिड्डी दल
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर बाद सीकर शहर में नानी बाई पास और सालासर स्टैंड के आसपास टिड्डी दल दिखाई दिया. कुछ ही देर में शहर पर काफी संख्या में टिड्डी उड़ने लगी. टिड्डी दल की सूचना मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारी अलर्ट हुए और सालासर स्टैंड और आसपास के इलाके में पहुंच गए.

यह भी पढ़ें.विदेशों से टिड्डी को लेकर मिली चेतावनी चिंताजनक, नियंत्रण के प्रभावी उपाय पर काम जारी : कृषि मंत्री

इसके बाद अधिकारी टिड्डी दल के रुकने का इंतजार करने लगे. काफी देर तक सीकर शहर पर मंडराने के बाद टिड्डी दल सालासर की तरफ चला गया. प्रारंभिक तौर पर कृषि विभाग के अधिकारी मान रहे हैं कि सीकर से सालासर रोड की तरफ किसी गांव में रात को टिड्डी दल डेरा डाल सकता है. ऐसे में टिड्डी दल के पड़ाव के बाद ही इसे छिड़काव कर खत्म किया जाएगा. फिलहाल, हवा के रुख को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है कि टिड्डी दल शायद ही शहर में रुके.

ओसियां में टिड्डी दल का अटैक

बता दें कि जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में भी इन दिनों टिड्डी दल का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. सोमवार शाम को भी हजारों की तादाद में थोब, बारा गांव में टिड्डी दल ने हमला कर दिया. जिससे किसानों की कपास, बाजरा, मूंग, मोठ की फसल नष्ट हो गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची कृषि टीम ने मौके टिड्डी दल पर नियंत्रण पाया. वहीं किसानों ने उपखंड अधिकारी रतनलाल रैगर को टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया और राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details