सीकर. पहले कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओऱ से लगाई गई पाबंदियों से जहां सभी उद्योग धंधे प्रभावित हुए हैं. वहीं राज्य में संचालित शराब की दुकानों पर भी इसका खासा असर देखने को मिला है. यहां सरकार की ओर से इन्हें लॉकडाउन में भी सोमवार से शुक्रवार सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है लेकिन शराब व्यापारियों का कहना है कि इतने कम बिक्री समय में कारोबार पर्याप्त नहीं हो पाता है.
शराब कारोबारियों ने सौंपा मांगों का ज्ञापन पढ़ें:जोधपुर के 7 सौ गांव में कोरोना से निपटने के लिए तैयार हुई आयुर्वेदिक औषधशाला
वीकेंड कर्फ्यू के चलते शनिवार एवं रविवार को दुकानें पूरी तरह से बंद रहती हैं लेकिन सरकार फिर भी हमसे पूरी गारंटी राशि वसूल रही है. ऐसे में बुधवार को जिले के शराब व्यापारियों की ओर से बिक्री समय को बढ़ाने और गारंटी की राशि में छूट प्रदान करने की मांग को लेकर जिला शराब गोदाम संचालक को ज्ञापन दिया गया. शराब विक्रेता सुभाष मीणा ने बताया कि वर्तमान में जहां कोरोना महामारी के चलते मानवता पर संकट आ चुका है और सभी व्यवस्थाएं गड़बड़ होने से आर्थिक स्थिति भी सही नहीं रह गई है. शराब व्यवसाय में भी वर्तमान में 6:00 से 11:00 तक का समय दिया गया है जिससे इसकी बिक्री में भी कमी आई है. इसको देखते हुए हम सीकर जिले के शराब व्यापारियों की ओर से बिक्री समय को बढ़ाने और वर्तमान में मंदी के चलते गारंटी राशि में छूट देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है.
शराब व्यापारी अशोक झाझड़िया ने बताया कि वर्तमान में हमारी बिक्री केवल 25% पर आ चुकी है लेकिन फिर भी सरकार हमसे पूरी गारंटी राशि वसूल कर रही है और कोरोना महामारी के चलते बिक्री समय को भी घटा दिया गया है. वीकेंड कर्फ्यू के चलते शनिवार एवं रविवार को दुकानें बंद रहती हैं. ऐसे में हमारी मांग है की जब तक दुकानें सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक खुलती हैं केवल 50 फीसदी गारंटी राशि ही वसूल की जाए और शनिवार और रविवार की पूरी गारंटी राशि मुक्त की जाए, नहीं तो व्यापारी जल्द ही दुकानें सरेंडर कर देंगे.