फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में रामगढ़ एसडीएम की हठधर्मिता के खिलाफ कई दिनों से आंदोलन कर रहे वकील आखिरकार सड़कों पर उतर गए. मंगलवार को वकीलों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर वकीलों ने धरना दिया. साथ ही उपखण्ड अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वकीलों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन गौरतलब हैं कि एसडीएम के गलत रवैये के लिए वकील कई दिनों से आंदोलन कर रहे है. वकीलों ने बताया कि एसडीएम पक्षकारों को अलग से बुलाती है. साथ ही वकीलों के प्रति द्वेषता रखती है. साथ ही पक्षकारों को वकीलों के बारे में भी गलत कहती है. इसको लेकर वकील कई बार एसडीएम को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
जिसके बाद जिला कलेक्टर को भी अवगत करवाया गया, लेकिन सुनवाई होने के चलते वकीलों ने एक दिन का सांकेतिक धरना देकर चेतावनी दी है कि अगर एसडीएम निधी सिंह का रवैया नहीं बदला तो आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें-सीकर होटल सुसाइड मामला, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
इससे पहले भी एसडीएम निधी सिंह का विवादों से नाता रहा है. एसडीएम के रवैये के कारण शहर के अन्य लोग भी परेशान है. एक बार हादसे के बाद एसडीएम मौके पर नहीं रूकी थी तो लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. करीब दस माह के कार्यकाल में कई विवाद सामने आए. ऐसे में लोग एसडीएम के स्थानान्तरण की मांग कर रहे है. वकीलों ने पिछले एक माह से एसडीएम कोर्ट के कार्यालय में कार्य बहिष्कार कर रखा है.