राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, न्यायिक कार्य का बहिष्कार - सीकर सीजेएम के खिलाफ प्रदर्शन

सीकर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पर वकीलों ने गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. इसको लेकर सीकर के वकीलों ने गुरुवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया और किसी भी कोर्ट में पैरवी नहीं की. वकीलों का कहना है कि जब तक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यहां रहेंगे, तब तक उनके कोर्ट में पैरवी करने कोई भी वकील नहीं जाएगा.

Lawyers Protest against CJM, Protest against Sikar CJM
सीकर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा

By

Published : Feb 18, 2021, 3:44 PM IST

सीकर.जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) पर वकीलों ने गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. इसको लेकर सीकर के वकीलों ने गुरुवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया और किसी भी कोर्ट में पैरवी नहीं की. इसके साथ साथ वकीलों ने यह तय किया है कि जब तक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यहां रहेंगे, तब तक उनके कोर्ट में पैरवी करने कोई भी वकील नहीं जाएगा.

सीकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणधीर सिंह ने बताया कि पिछले कई दिन से सीजेएम सुमरथ लाल मीणा वकीलों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार उनके व्यवहार को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी उनसे दुर्व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के बैठक में यह फैसला किया गया है कि जब तक सीजेएम हम का तबादला नहीं होगा, तब तक कोई भी वकील उनके कोर्ट में पैरवी करने के लिए नहीं जाएगा.

पढ़ें-रेल रोको आंदोलन: जयपुर में रोकी गई ट्रेन, पटरी पर बैठे आंदोलनकारी किसान

इसके साथ साथ गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सभी कोर्ट में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया गया. वकीलों के इस फैसले के चलते कोर्ट में कई मामले अटके रहे और अब सीजेएम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाएगी, क्योंकि वकील पैरवी के लिए वहां नहीं जाएंगे. वकीलों का कहना है कि अगर सीजेएम का तबादला नहीं होता है, तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details