सीकर.जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) पर वकीलों ने गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. इसको लेकर सीकर के वकीलों ने गुरुवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया और किसी भी कोर्ट में पैरवी नहीं की. इसके साथ साथ वकीलों ने यह तय किया है कि जब तक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यहां रहेंगे, तब तक उनके कोर्ट में पैरवी करने कोई भी वकील नहीं जाएगा.
सीकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणधीर सिंह ने बताया कि पिछले कई दिन से सीजेएम सुमरथ लाल मीणा वकीलों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार उनके व्यवहार को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी उनसे दुर्व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के बैठक में यह फैसला किया गया है कि जब तक सीजेएम हम का तबादला नहीं होगा, तब तक कोई भी वकील उनके कोर्ट में पैरवी करने के लिए नहीं जाएगा.