राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Raju Thehat murder case: लॉरेंस गैंग का मुख्य साथी शक्ति सिंह गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - राजू ठेहट की हत्या के लिए हथियार

राजू ठेहट हत्याकांड के षड्यंत्र में मुख्य आरोपी सूत्रधार लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा का साथी शक्ति सिंह उर्फ शक्तिमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Lawrence Bishnoi gang member Shakti Singh arrested in Raju Thehat murder case
Raju Thehat murder case: लॉरेंस गैंग का मुख्य साथी शक्ति सिंह गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

By

Published : Mar 15, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 9:26 PM IST

राजू ठेहट हत्याकांड के साजिशकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीकर. राजू ठेहट हत्याकांड में सीकर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. राजू ठेहट हत्याकांड के साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड के षडयंत्र में शामिल हुए हत्या का मुख्य सूत्रधार लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा का साथी शक्ति सिंह सीकर पुलिस की विशेष गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को विशेष टीम ने जयपुर से गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि सीकर शहर में 3 दिसंबर, 2022 को राजू ठेहट व ताराचंद कड़वासरा की एक निजी कोचिंग के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजू ठेहट हत्याकांड में हत्या के लिए रोहित गोदारा उर्फ रावताराम स्वामी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. रानोली निवासी शक्ति सिंह ने राजू ठेहट की हत्या के लिए हथियार, रुपए, शूटर व वाहन पर उपलब्ध करवाए थे. गिरफ्तार अभियुक्त शक्ति सिंह के खिलाफ रानोली, सरदारशहर, जामनगर बीकानेर, फुलेरा व उद्योग नगर सीकर में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें:Sikar Gangwar : विदेशी हथियारों से की गई गैंगस्टर ठेहट की हत्या, हॉस्टल में स्टूडेंट बनकर ठहरे थे हत्यारे

शक्ति सिंह उर्फ शक्तिमान के पास से पुलिस को चार पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक 12 बोर दुनाली बंदूक तथा 104 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बता दें कि राजू ठेहट हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. एक नाबालिग को निरूद्ध भी किया गया था. पुलिस ने बताया था कि इस हत्याकांड के लिए टर्की और चीन में बने हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. इन गिरफ्तार बदमाशों ने नाकाबंदी में फंसने के दौरान पुलिस पर गोलियां भी बरसाई थी.

Last Updated : Mar 15, 2023, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details