सीकर. राजू ठेहट हत्याकांड में सीकर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. राजू ठेहट हत्याकांड के साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड के षडयंत्र में शामिल हुए हत्या का मुख्य सूत्रधार लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा का साथी शक्ति सिंह सीकर पुलिस की विशेष गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को विशेष टीम ने जयपुर से गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि सीकर शहर में 3 दिसंबर, 2022 को राजू ठेहट व ताराचंद कड़वासरा की एक निजी कोचिंग के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजू ठेहट हत्याकांड में हत्या के लिए रोहित गोदारा उर्फ रावताराम स्वामी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. रानोली निवासी शक्ति सिंह ने राजू ठेहट की हत्या के लिए हथियार, रुपए, शूटर व वाहन पर उपलब्ध करवाए थे. गिरफ्तार अभियुक्त शक्ति सिंह के खिलाफ रानोली, सरदारशहर, जामनगर बीकानेर, फुलेरा व उद्योग नगर सीकर में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.