खंडेला (सीकर).क्षेत्र के गांव कांवट के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जुगलपुरा निवासी दो सगी बहनों की एक हादसे में मौत हो गई थी. जहां बुधवार को दोनों बहनों के शवों का एक ही चिता पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार मृतकाओं के पिता सुभाष चंद वर्मा हरियाणा में हांसी उपमंडल के उमरा गांव में ईंट भट्टे पर परिवार सहित मजदूरी करते थे. सोमवार को उमरा स्थित श्याम ईंट भट्टे की पक्की दीवार गिरने से जुगलपुरा निवासी मृतका शिमला उम्र 20 वर्ष और उसकी सगी बहन मोनिका उम्र 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों ने दीवार का मलबा हटाकर दोनों घायल युवतियों को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल लेकर गए.
जहां डॉक्टरों ने दोनों सगी बहनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर जुगलपुरा से परिजन उमरा पहुंचे. जहां निजी वाहन से दोनों शवों को यहां लाकर गमगीन माहौल में दोनों बहनों का अंतिम संस्कार किया गया.